बंद करे

    इतिहास

    बालोद तांदुला नदी के तट पर स्थित एक शहर है, यह धमतरी से 44 किमी और दुर्ग से 58 किमी और राजनांदगांव से 56 किमी दूर है। तांदुला और आदमाबाद के पास दो बांध हैं जो 1913 में सुखा और तांदुला नदियों पर बने थे। बालोद छत्तीसगढ़ का 19वां जिला बन गया।

    सिविल न्यायालय का विकास:-

    बालोद में जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2013 को माननीय श्री न्यायमूर्ति सुनील कुमार सिन्हा न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं माननीय श्री न्यायमूर्ति पी. सैम कोशी न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्टफोलियो न्यायाधीश जिला बालोद द्वारा किया गया था। श्री दीपक कुमार तिवारी प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुए ।